पंचायती रोड को दबंगों ने जोता,विरोध करने पर ट्रैक्टर से किए जानलेवा हमला
खबर- मध्य प्रदेश,सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकहर से है जहां,ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर ग्राम सड़क योजना के तहत भागीरथी बैगा के घर से गुलाब साकेत के घर तक रोड बनाई गई थी,जिसे दबंगों ने ट्रैक्टर से पूरी रोड को ही जोतवा लिए,
इतना ही नहीं व्यक्तियों द्वारा विरोध करने पर ट्रेक्टर चालक ने एक व्यक्ति पर ट्रेक्टर से ही जानलेवा हमला कर दिया जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार- राम मिलन साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 70 वर्ष निवासी सुकहर थाना चितरंगी ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2025 को समय करीबन 12:00 बजे दिन मेरे लड़के और अमरेश साहू का जमीनी विवाद चल रहा था।
जिस जमीन का विवाद था उस जमीन का मैंने सीमांकन भी कराया था,तो उस जमीन के सरहद पर बनी पंचायती सड़क को अमरेश साहू के पट्टे में नाप दिया गया था, जिस सीमांकन से संतुष्ट नहीं होने के कारण मैंने सीमांकन को मान्य नहीं किया था।
इसके बाद आज अमरेश साहू मानिक चंद्र मास्टर की ट्रैक्टर लाकर उस रोड को जोतवा रहा था और बीज बोआ रहा था,जब मैं मना करने गया तो उसी समय मेरा लड़का अयोध्या साहू उसी रोड से घर के तरफ जा रहा था,तभी ट्रैक्टर चालक ने मेरे लड़के अयोध्या साहू को ट्रैक्टर से धक्का मार दिया जिससे मेरे लड़के को सर, माथा और बहूका में चोट आई है, जब मैं मना करने लगा तो अमरेश साहू का लड़का लखन लाल साहू, हांथ में पत्थर लेकर मारने लगा, जिससे मेरे दाहिने हांथ और पुट्ठा चोटें आयी है।
जिसके बाद तुरंत 100 नंबर डायल कर घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी,तो कुछ ही समय बाद चितरंगी पुलिस मौके स्थल पर पहुच घायल को उठवा कर इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भेज दी।
वहीं मौजूद ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा करने को बोला गया।
पुलिस पर फरियादी के बताये अनुसार रिपोर्ट न लिखने का आरोप
वहीं फरियादी राम मिलन साहू ने बताया कि, जब मैंने चितरंगी थाना में इसकी रिपोर्ट लिखवाने गया, तो चितरंगी पुलिस द्वारा मेरे बताये अनुसार रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई, और मुझे अपनी मन मर्जी से दर्ज की हुई रिपोर्ट की कॉपी देकर डांट के भगा दिया गया।
पत्रकार के समक्ष किया गया ट्रैक्टर से जानलेवा हमला बड़ी खबर को कर दिया दफन
वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि,जब य़ह घटना घटी तो उस समय पत्रकार बृजेन्द्र साहू मौके स्थल पर मौजूद थे,लेकिन कुछ ही समय बाद वो भी उन्हीं ट्रैक्टर आरोपी और दबंगों के पक्ष में हो आरोपी ट्रैक्टर व दबंगों को बचाने में लग गये,पूरी कवरेज करने के बाद भी उन्होंने आज तक कोई खबर नहीं चलाई।
भाजपा महामंत्री लगे ट्रैक्टर आरोपी को बचाने में
इतना ही नहीं समर बहादुर सिंह द्वारा मोबाइल नंबर 9399815938 से पत्रकार के मोबाइल नंबर 9356858048 पर फोन कर अपने आप को भाजपा के महामंत्री बताते हुए, खबर न चलाने, मामले को रफा-दफा कराने व ट्रैक्टर आरोपी को बचाने का प्रलोभन देने लगे।
पुलिस के रहमोकरम से ट्रैक्टर आरोपी अभी तक आजाद,ऐसे में पीड़ित खबर के माध्यम से कप्तान साहब का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कार्यवाही की मांग किये हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments