Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन: घुटनों के बल रेंगती हुई पहुंचीं कलेक्टर के पास, कर दी ये मांग

 

महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन: घुटनों के बल रेंगती हुई पहुंचीं कलेक्टर के पास, कर दी ये मांग


कल  मंगलवार को नीमच कलेक्टर कार्यालय में अनोखा नजारा देखने को मिला। जब जावद तहसील के सुठोली ग्राम पंचायत के चक ब्लॉक की ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। इस दौरान महिलाएं अनोखा प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर परिसर से मेन गेट तक घुटने के बल रेंगते हुई पहुंची। महिलाओं का कहना है कि बरसों से उनके गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

महिलाओं ने बताया कि सुठोली ग्रामपंचायत को जोड़ने वाली गांव की मुख्य सड़क कच्ची है। उसमें बारिश के दौरान पानी बहता है और नाले के रूप में तब्दील हो जाती है। जिसमें तीन से चार फीट तक पानी बहता है। ऐसे में उन्हें गांव से स्कूल जाने वाले उनके छोटे-छोटे बच्चों की चिंता सताती है। उन्हें यह डर रहता है कि कहीं बच्चे पानी ने बह न जाएं। इतना ही नहीं, गांव में पेयजल का भी संकट है। गर्मी के दिनों में दूर-दूर से उन्हें पानी लाना पड़ता है।

अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाब में डूबी जमीन: सरपंच ने निजी भूमि पर बनवा दिया तालाब, दंडवत होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

सार्वजनिक पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें लोगों के कुएं और ट्यूबवेल से पानी सिर पर रखकर लाना पड़ता है। महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण करें और इन परेशानियों से निजात दिलाएं।

संवाददाता  :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments