Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारी बारिश से पलेरा में बाढ़ जैसे हालात, निचले इलाके में भरा पानी, कई गांव का संपर्क कटा

 भारी बारिश से पलेरा में बाढ़ जैसे हालात, निचले इलाके में भरा पानी, कई गांव का संपर्क कटा 


पलेरा।। नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश ने नगर समेत कई इलाकों में तबाही मचाई है। नदियां, तालाब, झरने समेत लगभग सभी जलाशय पानी से लबालब हो चुके हैं । नगर के वार्ड इलाकों के आम रास्तों में जलभराव हो रहा है। पलेरा नगर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित संजयनगर की उर नदी का पानी शुक्रवार की सुबह पुल के ऊपर बहने से प्रशासन के निर्देश पर तत्काल मार्ग को बंद किया गया। जिसके चलते नगर से टीकमगढ़-जतारा एवं मऊरानीपुर आवागमन का संपर्क कट गया। इसके अलावा दांतगोरा-किशनपुरा से देरी मार्ग पर बना हुआ पुल भी तेज बारिश के बहाव में बह गया। जनपद पंचायत पलेरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिधौरा नजदीक टौरी एवं बूदौर-महेंद्र महेवा के पुल पर पानी आने से कई गांव का संपर्क नगर से कट गया। इसके साथ ही खैरा विजयपुर से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले पुल पर पानी आ जाने से यह मार्ग भी बंद रहा। नगर क्षेत्र में हालात बिगड़ते देख जिला कलेक्टर विवेक श्रोतिय नगर के गजाधर तालाब की स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। जल निकासी के पर्याप्त इंतजामों को लेकर उन्होंने सीएमओ शिवि उपाध्याय एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देश पर नगर के प्रशासनिक अधिकारी संपूर्ण नगर के प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते रहे एवं लोगों को पानी वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई। पुरैनियां-चरी गांव में तालाब का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर कलेक्टर ने तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर, सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने दांतगौरा-भदर्रा एवं बूदौर गांव के हालातो का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। वहीं गुरुवार की रात नगर की 33 केवी विद्युत लाईन फाल्ट होने से नगर एवं क्षेत्र की विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रही। जिसके चलते लोगों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

नगर की वार्ड-कॉलोनियों में भरा पानी:-

गुरुवार की रात से तेज मूसलाधार बारिश की वजह से पलेरा नगर के चारों तरफ जलभराव के हालात बन गए। नगर के पठेश्वरी गजाधर तालाब का जलस्तर बढ़ने से गंज मोहल्ला समेत बाले का पुरा इलाका जलभराव की चपेट में है। लोगों के घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई। यही हालत वार्ड क्रमांक 15 पटपरा एवं वार्ड क्रमांक 3 कंचनपुरा-बगारभाटे में  बनें हुए हैं। गजाधर तालाब का जलस्तर बढ़ने की सूचना पाकर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वर्मा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुनील खटीक, नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप तिवारी उर्फ रानू,  पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव, पार्षद गुलाब आदिवासी, पार्षद रामकिशोर कुशवाहा एवं सीएमओ शिवि उपाध्याय नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची। गजाधर तालाब के तेज बहाव ने नगर के सवाई दीवान साहब की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया। जिसके चलते गंज मोहल्ला वार्ड बाशिंदों के घरों में अंदर तालाब का पानी पहुंचने लगा। यहां हालात बिगड़ते देख नगर परिषद सीएमओ शिवि उपाध्याय ने तत्काल बिना देर किए दो जेसीबी मशीन मौके बुलाते हुए रामप्रसाद चौरसिया के मकान के पास बने हुए रपटें की दीवाल तुड़वा दी। जिसके चलते पर्याप्त रूप से पानी की निकासी नाले में होने लगी। गंज मोहल्ला के निवासियों ने बताया पठेश्वरी गजाधर तालाब की बंधान को मिट्टी से ऊंचा करने के बाद पत्थरों की पिचिंग लगाई जानी थी। उन्होंने बताया करीब एक साल से बंधान पर पत्थर रखे हुए हैं। लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते उन पत्थरों को मौके पर नहीं लगाया गया। जिसके चलते बारिश एवं हवा की तेज लहरों से मिट्टी खिसक रही है। लगातार तेज बारिश के चलते तालाब फटने की कगार पर है। उन्होंने बताया कि तालाब का पानी घरों के अंदर भरने से दहशत की यह स्थिति पूरे गंज मोहल्ला में बनी है। नागरिकों के द्वारा नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं इस पूरे मामले पर जांच किए जाने की मांग की है।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments