Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम राइज स्कूल कागजों में, व्यवस्था पुरानी

 सीएम राइज स्कूल कागजों में, व्यवस्था पुरानी


पलेरा।। सर्वसुविधायुक्त का ढिंढोरा पीटकर शुरू किए गए सीएम राइज स्कूलों की जमीनी हकीकत कुछ और है। कागजों में केवल नाम बदले हैं और भवन की रंगाई-पुताई हो गई, बाकी हालात पुराने ही हैं। पर्याप्त फर्नीचर न होने से क्षमता से अधिक विद्यार्थी ठसाठस बैठने को विवश हैं और बिजली आपूर्ति में व्यवधान पर पंखे भी नहीं चलते। इसके अलावा सीएम राइज सांदीपनि हायर सेकेंडरी स्कूल पलेरा में क्षमता से अधिक छात्रों के एडमिशन का सिलसिला जारी बना हुआ है। बताया गया है कि राजनैतिक दबाव के चलते एडमिशन की प्रक्रिया निरंतर जारी बनी हुई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर खामोश बने हुए हैं।

सुविधाओं के दावे हुए फेल-

सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों को लाने-लेजाने के लिए वाहन, निजी स्कूलों की तर्ज पर नर्सरी, केजी कक्षाएं, दक्ष शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ, स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग, प्रयोगशालाएं एवं पुस्तकालय, व्यावसायिक शिक्षा की सुविधा के दावे किए गए थे। हिंदी-अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाई, स्वीमिंग पूल, बैंकिंग काउंटर, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया की सुविधा के भी दावे थे। स्टॉफ के लिए आवास और विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल सुविधा भी रहेगी।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments