Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जबलपुर में 10 साल से रह रहे अफगानी नागरिक को ATS ने दबोचा, फेक पासपोर्ट से बंगाल, बिहार समेत इस जगह छिपे हैं कई संदिग्ध, आतंकी कनेक्शन की जांच तेज

 

जबलपुर में 10 साल से रह रहे अफगानी नागरिक को ATS ने दबोचा, फेक पासपोर्ट से बंगाल, बिहार समेत इस जगह छिपे हैं कई संदिग्ध, आतंकी कनेक्शन की जांच तेज


 मध्य प्रदेश में ATS ने अफगानिस्तानी नागरिक सोहबत खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी जाली पासपोर्ट और फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 10 साल से जबलपुर में रह रहा था। इस दौरान आरोपी ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं।

10 अफगानी नागरिकों ने भी बनवाया जाली पासपोर्ट

बताया जा रहा है कि सोहबत खान ने फर्जी तरीके से जबलपुर से पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाया था। वन विभाग के कर्मचारी दिनेश गर्ग और महेंद्र कुमार के साथ मिलीभगत कर उसने जाली पासपोर्ट और दस्तावेज बनवाए थे। इतना ही नहीं, 10 अफगानिस्तानी नागरिकों के भी जाली पासपोर्ट जबलपुर से बनवाए गए थे।  

बंगाल, बिहार और झारखंड में छिपे हैं आरोपी

जाली पासपोर्ट के लिए 10 लाख रुपए दिए जाने की बात सामने आई है। दो अफगानी युवकों की अकबर और इकबाल के रूप में पहचान हुई है। जबलपुर से फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले अभी बंगाल, बिहार और झारखंड में रह रहे हैं। 

ऐसे खुला राज

दरअसल, सोहबत खान ने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह विदेशी पिस्टल के साथ नजर आया था। मामला संदिग्ध लगने पर एटीएस ने पड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद उसे जबलपुर से अरेस्ट किया गया।

आतंकी कनेक्शन ढूंढने में जुटी पुलिस

जांच में सामने आया है कि आरोपी जाली पासपोर्ट के जरिए कई बार अफगानिस्तान भी होकर आया है। वह साल 2015 में भारत आया था। जिसके 5 साल बाद (2020 में) उसने जाली पासपोर्ट बनवाया था। फ़िलहाल आरोपी के आतंकी कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।

संवाददाता :-आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments