मुझे बच्चे पैदा करना मत सिखाओ’: प्राचार्य के बिगड़े बोल पर एबीवीपी ने जताया आक्रोश, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कॉलेज के प्राचार्य का बिगड़े बोल का मामला सामने आया है। छात्र-छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कह दिया कि ‘मुझे बच्चे पैदा करना मत सिखाओ’, फिर क्या मामले ने तूल पकड़ और छात्र संगठन एबीवीपी ने आक्रोश जताया।
विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया
दरअसल मामला खरगोन जिले के बोरावा में गुलाब बाई यादव महाविद्यालय का है, जहां प्राचार्य तिवारी के बिगड़े बोल सामने आया है। बताया जाता है कि बी एड (B.Ed) के छात्रों के फेल होने को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। छात्रा से बातचीत करने के दौरान प्राचार्य ने बोला मुझे बच्चे पैदा करना मत सिखाओ।
एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी
मामले को लेकर एबीवीपी संगठन ने आक्रोश जताया है। घटना के बाद छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले में समझाइश दी। समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ है। इस घटना की शिकायत किसी भी पक्ष ने संबंधित थाने में नहीं की है। सोशल मीडिया पर प्राचार्य का वीडियो वायरल हो गया है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments