स्कूल बना सांप स्पॉटः रोज निकल रहे सांप, छात्र और शिक्षक दहशत में, 15 दिनों में निकल चुके 26 सांप, फर्श की खुदाई के बाद कीटनाशक का किया छिड़काव
सागर जिले के देवरी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सांप निकलने का सिलसिला जारी है। पिछले 15 दिनों के भीतर 26 सांप स्कूल के कमरों से निकल चुके जिससे यह स्कूल सांप स्पॉट बन गया है। कक्ष क्रमांक 2 में पाठ्य पुस्तक निकालने गए शिक्षक को एक सांप दिखाई दिया जिसे सांप मित्र राजकुमार पंडा द्वारा पकड़वाया गया। इसके बाद एक सांप और निकाला जिसे विद्यालय के कर्मचारियों ने मार दिया।
सर्पदंश से शिक्षिका की हुई थी मृत्यु
उन्होंने बताया कि विद्यालय के पांच कक्षाओं को बंद कर दिया है जहां सांप निकलने की घटना हुई है, क्योंकि एक कक्षा में डैक्स के अंदर से सांप निकला था जिसे कोई भी अनहोनी घटना को देखते हुए कक्षा में बच्चों को बैठना बंद कर दिया है। दूसरे अतिरिक्त भवन में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। लगातार सांप निकलने की घटनाओं के कारण विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं छात्राएं परेशान और भय के साए में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। बता दें कि 10 -15 साल पहले उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाते समय सर्पदंश की घटना में शिक्षिका की मृत्यु हुई थी।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments