सड़क निर्माण में बाधा बने मकान: प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
चित्रकूट की मुख्य सड़क मार्ग निर्माण कार्य में रोड़ा बने मकानों पर आखिरकार प्रशासन का बुल्डोजर चल ही गया। जिसके बाद बचे लोगों ने भी खुद ही अपने कथित अतिक्रमणों को हटाने की कोशिश शुरु कर दी गई।
गौरतलब है कि चित्रकूट में प्रशासन द्वारा मोहकम गढ़ तिराहा से लेकर पीलीकोठी तिराहा लगभग 5 किलोमीटर में सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए मुख्य सड़क मार्ग के बीच से दोनों तरफ 34.6 फिट चौड़ाई निर्धारित की गई है। सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने के साथ ही तमाम लोगों ने अपने अपने भवनों को हटा लिया था। लेकिन रामायणी कुटी, केशव गढ़, संतोषी अखाड़ा की देखा देखी के चलते अन्य तमाम लोगों ने भी अपने अतिक्रमणों को अभी तक नहीं हटाया था।
जिसकी शिकायत भी लोगों ने की थी। बीते दिनों रीवा कमिश्नर बी एस जामोद और सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण करने के बाद निर्धारित सीमा के अनुसार आने वाले सभी अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद आज रविवार को तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments