Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठी नर्सिंग की छात्राएं: डिग्री कंप्लीट हुए 3 साल बाद नहीं दी गई जॉइनिंग, सरकारी बॉन्ड में बंधे होने के चलते हुई परेशान

 

मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठी नर्सिंग की छात्राएं: डिग्री कंप्लीट हुए 3 साल बाद नहीं दी गई जॉइनिंग, सरकारी बॉन्ड में बंधे होने के चलते हुई परेशान 


मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्राएं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। इन छात्राओं का आरोप है कि सरकारी बॉन्ड के चलते उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नर्सिंग की डिग्री पूरी हुए तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें जॉइनिंग नहीं मिली है। इतना ही नहीं, इन तीन सालों में छात्राओं को स्टाइपेंड भी नहीं दिया गया।

सरकारी बॉन्ड की शर्तों के अनुसार, ये छात्राएं निजी क्षेत्र में या कहीं और नौकरी भी नहीं कर सकतीं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो रही है। इन छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर कई बार भोपाल से लेकर जबलपुर तक के चक्कर काटे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। यह समस्या सिर्फ जबलपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी छात्राओं को इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब सवाल यह है कि क्या सरकार इन नर्सिंग छात्राओं की समस्याओं का समाधान कर पाएगी, या ये सिर्फ आश्वासनों तक ही सीमित रहेगा?

संवाददाता :-आशीष सोनी 


Post a Comment

0 Comments