Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण कांड: शहरयार अहमद ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, यासीन का चाचा लगता है BJP नेता

 

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण कांड: शहरयार अहमद ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, यासीन का चाचा लगता है BJP नेता 


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग तस्करी और यौन शोषण के हाई-प्रोफाइल मामले ने सनसनी मचा दी है। इस मामले में मछली परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से यासीन अहमद और उनके चाचा शाहवर अहमद के खिलाफ भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने यासीन के मोबाइल से 20 से अधिक युवतियों के अश्लील वीडियो, धमकी भरी चैट और हथियारों की तस्वीरें बरामद की हैं, जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाती हैं। इस कांड ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। मछली परिवार के कथित तौर पर बीजेपी नेताओं से संबंध होने के आरोपों के बीच, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शहरयार अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 


शहरयार अहमद, जो यासीन अहमद के चाचा हैं, उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा: जैसा कि आपके संज्ञान में है, भोपाल पुलिस द्वारा पिछले दिनों आपराधिक गतिविधि का बड़ा प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण में मेरे बड़े भाई के परिवार के सदस्य को भी आरोपी बनाया गया है, जिसका समाचार प्रदेश भर के अनेक समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है। मेरे पार्टी के दायित्ववान कार्यकर्ता होने के कारण कहीं न कहीं पार्टी की छवि इससे धूमिल हो रही है, ऐसा मुझे प्रतीत होता है। 
मैंने व्यक्तिगत रूप से अपने जीवन में कोई अवैधानिक अथवा असामाजिक कार्य नहीं किया है, ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ। परन्तु उपरोक्त प्रकरण से मेरे पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद साहब तथा मेरी पार्टी की छवि धूमिल हो, ये मेरे लिए असहनीय है। अतः उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जांच पूरी होने तक मैं पार्टी के अपने सभी दायित्वों से त्याग पत्र देता हूँ। मेरे इस त्याग पत्र को स्वीकार करने का निवेदन है। मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता था, निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ, तथा निष्ठावान कार्यकर्ता रहूँगा।
संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments