Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मटिया मार्ग की कच्ची सड़क कीचड़ में सराबोर देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गन्नई का मामला

 मटिया मार्ग की कच्ची सड़क कीचड़ में सराबोर देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गन्नई का मामला

देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गन्नई अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र क्रामंक 6 मटिया कच्ची सड़क मार्ग कीचड़ में जहां तब्दील है, वही बरिया नाला पुल के अभाव में स्कूली बच्चे भी नाले के पानी को पार कर जाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के उदासीनता का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गन्नई के मटिया टोला के दलदल सड़क मार्ग रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना है। वही नाले में पुलिया न बनने से स्कूली बच्चों को बड़े मुश्किल से पानी होकर आना जाना पड़ रहा है। यह समस्या आज से नही वर्षो से है। आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच के उदासीनता के चलते सड़क का न तो मुरमीकरण हो सका है और न ही डब्ल्यूबीएम का कार्य कराया गया है। इस बारिश के सीजन में ग्रामीणों का आना-जाना काफी मुश्किल है। वाहनों से चल नही सकते और पैदल चलने पर कीचड़ में सराबोर हो जाते हैं। स्थानीय रहवासियों ने इस ओर देवसर विधायक एवं कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments