Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बैरा सिटी ट्रांसपोर्ट के आधा सैकड़ा चालको ने विधायक व अध्यक्ष को घेरा विधायक ने तत्काल सुपरवाईजर को लंबित भुगतान करने को कहा, हड़ताल स्थगित

 बैरा सिटी ट्रांसपोर्ट के आधा सैकड़ा चालको ने विधायक व अध्यक्ष को घेरा विधायक ने तत्काल सुपरवाईजर को लंबित भुगतान करने को कहा, हड़ताल स्थगित

गजराबहरा में कोल परिवहन करने वाले बैरा सिटी ट्रांसपोर्ट के आधा सैकड़ा चालको ने आज बकाया वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल शुरू कर दिये। 

इस बीच तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बीजेपी जिलाध्यक्ष सुन्दर शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम को चालको ने गजराबहरा में घेर लिया। विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने बैरा सिटी के चालको से जानकारी देते हुये तत्काल उक्त ट्रांसपोर्ट  के सुपरवाईजर से बातचीत की और विधायक ने कड़े निर्देश देेते हुये कहा कि तत्काल वाहन चालको के लंबित भुगतान कर अवगत कराया। विधायक इस पहल के बाद हड़ताल में गये वाहन चालक वापस आते हुये कामकाज शुरू कर दिये। विधायक ने कहा कि उक्त वाहन चालको की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना हमारी प्राथमिकता रही।

संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments