कबाड़ सामग्रियों के बेचने का मामला ठण्डे बस्ते में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न का मामला

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में रोगी कल्याण समिति से टीन सेड निर्माण में गोलमाल एवं कबाड़ सामग्री बिक्री करने  के नाम पर  लाखों रूपये के हुये गोलमाल करने का मामला ठण्डे बस्ते में चला गया। जबकि जिला चिकित्सालय में इन दिनों उक्त मामले को लेकर तरह-तरह की खूब चर्चाएं  हो रही हैं।

गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में पुराने तीन जनरेटरों एवं आधा सैकड़ा से अधिक सोलर पैनल बैट्री समेत अन्य सामग्रियों को कबाड़ के आड़ में बिक्री कर दिया गया। हालांकि इसके लिए निविदा निकाली गई थी, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सिविल सर्जन एवं उनके चहेता ऑपरेटर ने पर्दा के पीछे बड़ा खेला किया है। चर्चाएं है कि ठेकेदार से सांठगांठ कर सरकारी रिकार्ड में कबाड़ बिक्री का मात्रा कम दिया गया और मामला नकद नारायण में निपटा दिया गया है। सूत्रों की बात माने तो इसमें लाखों रूपये का वारान्यारा किया गया है। सबसे ज्यादा तीन जनरेटरों, आधा सैकड़ा से अधिक सोलर पैनल बैट्ररी में खेला हुआ है। मामला सामने आने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन रफा-दफा कराने में पूरा जोर अजमाइस लगा दी है। जिसके चलते जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के साथ-साथ सीएमएचओ दफ्तर का ऑपरेटर श्रवण पटेल जमकर किरकिरी करा रहे हैं। वही यहां बताते चले कि जिला चिकित्सालय परिसर में  पिछले कुछ महीने पहले टीन सेड का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन एक हवा के झोखे में ही सेड क्षत-विक्षत हो गया। चर्चा है कि उक्त निर्माण कार्य कमिशनखोरी के भेंट चढ़ गया। फिलहाल उक्त  मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिये जाने पर करीब 10 दिन बाद सेवानिवृत्त होने जा रहे सिविल सर्जन के कार्यप्रणाली पर हमेशा होती रहेगी।

संवाददाता :- आशीष सोनी