Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मां की मदद से कंबल में शव को लपेटकर कार से प्रयागराज लेकर जलाया आरोपी मां बेटे गिरफ्तार

 मां की मदद से कंबल में शव को लपेटकर कार से प्रयागराज लेकर जलाया आरोपी मां बेटे गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एलएंडटी कंपनी के इंजीनियर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद कंबल में शव लपेटकर कार से प्रयागराज ले गया। सबूत मिटाने में मां ने भी उसका साथ दिया। वहां दोनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना 15 अगस्त की है। पुलिस ने आरोपी पति निखिल दुबे और उसकी मां दुरेदश्वरी देवी को प्रयागराज के शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान निखिल ने बताया कि पानी मांगने पर पत्नी आभ्या से कहासुनी हुई थी। गुस्से में पत्नी के सिर को किचन के प्लेटफॉर्म पर पटक कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इंजीनियर की मां दुरेदश्वरी देवी ने शव को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने में उसकी मदद की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर BNS की धारा 103 (1), 238, 3(5) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी के मुताबिक, 15 अगस्त को फतेहपुर से सुनील दुबे ने फोन पर सूचना दी कि उनके दामाद निखिल दुबे ने उन्हें अपनी बेटी की मौत की जानकारी दी है। जब मायके वालों ने इलाहाबाद (प्रयागराज) जाकर पता किया तो घर में ताला लगा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को विंध्यनगर में निखिल के आवास की जांच करने के लिए कहा। पुलिस ने निखिल के आवास का ताला तोड़कर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

पुलिस को कंपनी के जीएम से मिली जानकारी 

इसी दौरान पुलिस को कंपनी के एचआर जीएम से जानकारी मिली कि निखिल ने वॉट्सऐप कॉल पर बताया था कि उसने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार प्रयागराज के शंकरघाट स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में किया है। पुलिस टीम तुरंत प्रयागराज पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

जांच में यह सामने आया कि निखिल अपनी पत्नी का शव कंबल में लपेटकर कार की पिछली सीट पर रखकर प्रयागराज ले गया था। उसने सीसीटीवी से बचने के लिए कार के शीशों पर पर्दा भी लगा रखा था।

संवाददाता :- आशीष सोनी 


Post a Comment

0 Comments