आईजी रीवा जोन ने की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित अपराध, सड़क दुर्घटनाएं, ऑपरेशन मुस्कान पर हुआ विशेष जोर
रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत की अध्यक्षता में गुरुवार को रीवा जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा एवं स्पेशल टास्क फोर्स की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों की अपराध स्थिति, लंबित प्रकरणों, मर्ग, चालान, शिकायतों, राहत प्रकरणों, चिन्हित मामलों, समंस-वारंटों तथा सड़क दुर्घटनाओं की गहन समीक्षा की गई।
आईजी गौरव राजपूत ने गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान" को जोन स्तर पर प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसपी को अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों की खोजबीन कर परिजनों से मिलवाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में डीआईजी राजेश सिंह चंदेल, एसपी रीवा विवेक सिंह, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, एसपी मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल, एसपी सिंगरौली मनीष खत्री, एसपी सीधी रविंद्र वर्मा तथा एसपी मऊगंज दिलीप सोनी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त सहायक लोक अभियोजन अधिकारीगण भी बैठक में उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु –
* लंबित अपराधों एवं राहत प्रकरणों की समीक्षा
* सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश
* ऑपरेशन मुस्कान को सघन अभियान के रूप में चलाने पर बल
* समंस-वारंट की समय पर तामील सुनिश्चित करने के निर्देश
संवाददाता :-आशीष सोनी
0 Comments