बंद कमरे में हुई सामान्य सभा की बैठक, लगे आरोप -प्रत्यारोप महिला बाल विकास, नल-जल योजना, बिगड़े हैंडपंप पर भड़के सदस्य, हो रहा भ्रष्टाचार
जिला पंचायत के सभागार में आज दिन गुरुवार को सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में आहुत की गई। जहां महिला बाल विकास, नल-जल योजना, बिगड़े हैंडपंप का समय पर मरम्मत न कराये जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जहां सदस्यों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते दिखे। इसी बीच जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष व एक जिला पंचायत सदस्य के बीच भी काफी नोंकझोंक हुई।
इधर बता दें कि जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कृषि विभाग, विद्युत विभाग और शिक्षा विभाग को लेकर फोकस किया गया। बैठक में समय पर किसानों को यूरिया खाद के साथ-साथ बीज को लेकर सवाल-जवाब किया गया। जहां जिला पंचायत के सदस्य आरोप लगाते हुये दिखे कि जिले भर के किसानों को सही यूरिया नही मिल पा रही है। मिलावटी खाद बीज का वितरण हो रहा है। समितियों में जो खाद गई है, गिली है, इसके अलावा जिले में कई ट्रांसफार्मर जले हुये हैं, खराब हैं, जिसको लेकर सदस्यो के द्वारा विद्युत विभाग को अवगत कराया गया, साथ ही शिक्षा विभाग में हुई खरीदी को लेकर सदस्यों ने सवाल-जवाब किया कि करोड़ों रूपये की खरीदी हुई को लेकर सवाल-जवाब किया गया। वही जिला पंचायत सदस्य ने आजीविका मिशन में कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर हुये घोटाले का मुद्दा उठाया गया। सदस्यों ने जवाल-जवाब में कहा कि जिले भर में हैंडपंप खराब पड़े हुये हैं। उनका मरम्मतीकरण पीएचई विभाग के द्वारा नही कराया जा रहा है। साथ ही पीएचई विभाग के अधिकारियों के द्वारा नल-जल योजना में मंथन गति से काम कराया जा रहा है। अभी तक टंकियों का निर्माण कार्य नही हो पा रहा है, कैसे समय पर घर-घर पानी देंगे। वही महिला बाल विकास विभाग के घोटाले व अनियमितता को लेकर सवाल किया गया। इधर बता दें कि जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक जिला पंचायत सीईओ और अध्यक्ष के द्वारा बंद कमरे में कराई जाती है। ताकि अधिकारियों के अनियमितता की पोल बाहर न जाने पाये।
बंद कमरें में होती है जिला पंचायत की बैठक
इधर बता दें कि इकलौता ऐसा सिंगरौली का जिला पंचायत कार्यालय है, जहां सामान्य सभा की बैठक बंद कमरे में होती है। जबकि लोकसभा-विधानसभा के अलावा सिंगरौली में ही नगर निगम की परिषद बैठक होती है, जहां मीडिया कर्मियों के लिए विधिवत स्थान निर्धारण किया गया है। ताकि योजनाओं का सही तरीके से जानकारी हो सके और जनता के बीच प्रदर्शित किया जा सके। लेकिन सिंगरौली का इकलौता जिला पंचायत कार्यालय है, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष और सीईओ के बदौलत बंद कमरे में बैठक होती है। कही ंन कहीं भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस तरह किया जा रहा है।
जनपद अध्यक्ष देवसर व सदस्य के बीच हुये कटाक्ष
जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एक सदस्य ने विद्युत विभाग पर सवाल खड़ा कर दिया। जहां जनपद अध्यक्ष देवसर ने कटाक्ष करते हुये कहा कि आपके पास क्या जानकारी है, बिना जानकारी के किसी पर आरोप मत लगाईये। अगर गलत हुआ है, उसका विधिवत प्रमाण दें, ताकि उसका समय रहते निराकरण किया जा सके। हवाहवाई बात ठीक नही है। इसी को लेकर काफी सवाल-जवाब हुआ। बताया जाता है कि अन्य विभागों में हुये भ्रष्टाचार के अलावा आम जनता के काम नही हो रहे हैं, जमीनी धरातल पर योजनाओं का मूर्त रूप नही दिखाई दे रहा है, उस पर भी काफी बातें हुई ।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments