शिक्षकों के ई अटेंडेंस के लिए एप को बनाने वाली कंपनी के अधिकारी पाकिस्तानी, इंजीनियर बांग्लादेशी, टेक्नोलॉजी ऑफिसर चीनी, डेटा लीक होने का डर
मध्यप्रदेश में शिक्षकों के ई अटेंडेस एप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शिक्षक संघ की मानें तो ई-अटेंडेंस (शिक्षक एप) का विदेशी कनेक्शन सामने आया है। इससे शिक्षकों के व्यक्तिगत जानकारी संबंधित डेटा लीक होने का खतरा है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने दावा किया है कि ई-अटेंडेंस व्यवस्था लागू होने के बाद अज्ञात नंबरों से कॉल, मैसेज आ रहे हैं। इतना ही नहीं ओटीपी भी पूछ रहे है।
बताया जाता है कि ई अटेंडेंस के लिए बनाए गए शिक्षक एप को निर्मित करने वाली कंपनी के अधिकारी पाकिस्तानी है। Median.com जिसके अधिकारी हुनेदहसन मूलत पाकिस्तान के रहने वाले है। इसी तरह अब्दुल्ला अब्दुल हुसैन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बांग्लादेशी है। वहीं वयान ही चिप टेक्नोलॉजी ऑफिसर, टायलर ली चीनी है।
साइबर फ्रॉड होने की गंभीर आशंका
मामले को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने कहा कि- एप और उससे संबंधित सभी अधिकारियों की जांच हो। सभी शिक्षकों के साथ आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने सहित साइबर फ्रॉड होने की गंभीर आशंका है। जब से ई-अटेंडेंस शुरू हुआ है अज्ञात नंबरों से कॉल और मैसेज आने के साथ ही ओटीपी पूछे जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में एप को बंद करने का निर्णय लिया गया है। ई- अटेंडेंट से किसी भी गलती से उनके व्यक्तिगत डेटा लीक होने का डर बना हुआ है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments