पलेरा की ग्राम पंचायत हनोता के ग्रामीणों ने टपरियन गांव की सड़क बनवाने के लिए प्रशासन से मांग की
पलेरा :ग्राम पंचायत हनोता के अंतर्गत ग्राम टपरियन के ग्रामीण सड़क को लेकर परेशान है। जो कि जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत आता है। इस गांव की यह तस्वीर सरकार की पोल खोलती है। अधिकांश कई ग्राम पंचायत में विकास केवल कागजों तक ही सिमत है। आजादी के 79 साल बीत जाने के बाद भी आज भी गांव की स्थिति बहुत ही दयनीय है। गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार में है जहां पर सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को दलदल से निकलने को मजबूर। प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि गांव की स्थिति के बारे में विचार करें नहीं तो समाजवादी पार्टी एक उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। ( रामकुमार यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी टीकमगढ़ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गवर्नमेंट पीजी कॉलेज टीकमगढ
इनका कहना है शासन और प्रशासन जल्द से जल्द यदि गांव की सड़क बनवाने पर विचार नहीं करती है। तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी :____रामकुमार यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी टीकमगढ़ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गवर्नमेंट कॉलेज टीकमगढ़
इनका कहना है :आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाया मैं जांच कर करवाई करवाऊगा: सिद्ध गोपाल वर्मा जनपद सीईओ पलेरा
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments