Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर के दो दिवसीय दौरे पर

 केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर के दो दिवसीय दौरे पर


केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री  ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया 22 अगस्‍त एवं 23 अगस्‍त 2025 को अशोकनगर जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेगें। जारी कार्यक्रम के अनुसार केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया 22 अगस्‍त को दोपहर 2.30 बजे बांसखेडा जिला शिवपुरी से प्रस्‍थान कर दोपहर 03 बजे विधानसभा क्षेत्र चंदेरी के ग्राम अखाईघाट आयेगें एवं अखाईघाट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगें। दोपहर 3.30 बजे अखाईघाट से प्रस्थान कर दोपहर 3.40 बजे शाजापुर आयेगें एवं शाजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगें। अपरान्‍ह 4.10 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर अपरान्‍ह 4.20 बजे ग्राम पोरुखेड़ी पहुंचेगें एवं पोरुखेड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगें। अपरान्‍ह 4.50 बजे पोरुखेड़ी से प्रस्थान शाम 05 बजे अमरोड़ सद्दू पहुंचेगें एवं अमरोड़ सद्दू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगें। शाम 5:30 बजे अमरोड़ सद्दू से प्रस्थान कर सायं 6.45 बजे गांधी पार्क अशोकनगर आयेगें एवं स्‍थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें।सायं 07.10 बजे तायडे कालोनी अशोकनगर में स्‍थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। सायं 7:25 बजे तायडे कालोनी अशोकनगर से प्रस्थान कर अशोकनगर कलेक्ट्रेट के पास स्‍थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। तत्‍पश्‍चात सर्किट हाउस अशोकनगर पहुंचेगें एवं रात्रि विश्राम करेगें। केन्‍द्रीय मंत्री  सिंधिया 23 अगस्‍त 2025 को प्रात:10.15 बजे सर्किट हाउस अशोकनगर से प्रस्‍थान कर प्रात: 10.30 बजे पथरिया अशोकनगर पहुंचेगें एवं केंद्रीय विद्यालय का भ्रमण कर बच्‍चों से बातचीत करेगें। प्रात:11.45 बजे पथरिया अशोकनगर से प्रस्‍थान कर दोपहर 12.45 बजे विधानसभा क्षेत्र मुंगावली के ग्राम बरखेडा जमाल पहुचेगें एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगें। दोपहर 01.15 बजे ग्राम बरखेडा जमाल से प्रस्‍थान कर दोपहर 01.45 बजे गोरा बहादुरपुर पहुंचेगें एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगें। तत्‍पश्‍चात ग्राम गोरा बहादुरपुर से गुना के लिए प्रस्‍थान करेगें।
संवाददाता :- अवधेश दांगी 

Post a Comment

0 Comments