बच्चों आज स्कूल की छुट्टी, गुरूजी अभी सो रहेः शराब के नशे में धुत शिक्षक का सोते हुए वीडियो वायरल
बैतूल जिले के विकासखंड चिचोली के मांडवाड़ा गांव की माध्यमिक शाला में शिक्षक की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ड्यूटी टाइम पर शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में ही चैन की नींद सोते हुए मिला।
शराब पीकर फरमा रहा था आराम
दरअसल शिक्षक अपने साथ शराब और चखना भी लेकर आया था और स्कूल में ही शराब पीकर आराम फरमा रहा था। इलाके के जयस संगठन के कार्यकर्ताओं को जब इस बात की खबर लगी, वे स्कूल पहुंचे और देखा कि शिक्षक नशे में सो रहा है। उसके पास से शराब की बोतल और चखना भी बरामद हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है जब शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हों। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा।
समय से पहले स्कूल बंद कर चले जाते
स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह बिना किसी आवेदन के स्कूल से नदारद है। सरकार ने स्कूलों की निगरानी के लिए कई स्तर पर अधिकारी नियुक्त कर रखे हैं, लेकिन यहां उनकी मौजूदगी का कोई असर दिखाई नहीं देता। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक समय से पहले स्कूल बंद कर चले जाते हैं। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग इन दोनों शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments