जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर विवेक श्रोतिय की अभिनव पहल  पलेरा में आयोजित जनसुनवाई जन  संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं 

शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन एवं ग्राम वासियों की शिकायत के निस्तारण हेतु कलेक्टर विवेक  श्रोतिय द्वारा प्रारंभ की गई अभिनव पहल के तहत मंगलवार को कलेक्टर श्री श्रोतिय ने पलेरा नगर के जनपद पंचायत सभागार में आयोजित जनसंवाद सह लोक सुनवाई कार्यक्रम में एक-एक नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान नगर के व्यापारी राज दमेले के द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में खरीदी प्रारंभ करने की बात कलेक्टर के समक्ष रखी गई। उन्होंने कहा कि नगर के तमाम व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर मनमाने तरीके से खरीदी कर रहे हैं। जिससे गरीब किसानों का शोषण हो रहा है। नगर की वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा कलेक्टर को जानकारी दी गई कि नगर विकास के कार्यों को टेंडर लेने के बाद भी ठेकेदारों द्वारा अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं। ऐसे ठेकेदारों को तत्काल ब्लैकलिस्टेड किया जाए एवं पुनः टेंडर लगाए जाएं। ग्राम पंचायत परा के ग्रामीणों द्वारा शासकीय जमीनों पर पट्टे बनाए जाने की शिकायत पर मामले की जांच करते हुए पट्टे निरस्त किए जाने की मांग की गई। पलेरा नगर की वार्ड क्रमांक 15 में बिगत एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने एवं विद्युत सप्लाई बंद होने की शिकायत की गई। लगातार शासकीय जमीनों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नागरिकों के द्वारा शासकीय जमीनों से अवैध कब्जा हटाकर विकास कार्यों के लिए भूमि आबंटित किए जाने की मांग की गई। इसी के साथ लंबे समय से नगर में बस स्टैंड की समस्या को देखते हुए शासकीय महाविद्यालय के पास बस स्टैंड निर्माण एवं ऑडिटोरियम के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। नगर के नागरिकों के द्वारा लंबे समय से नगर में एसडीएम कोर्ट न लगने की शिकायत भी कलेक्टर से की गई। कलेक्टर श्री विवेक श्रोतिय के द्वारा तमाम शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के द्वारा दिए गए सुझावों पर निश्चित तौर पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर जतारा एसडीएम, सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा, सीएमओ शिवि उपाध्याय समेत नगर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता :- मोहम्मद ख्वाजा