एमपीईबी के खिलाफ किसान व व्यापारियों ने धरना देकर की नारेबाजी
अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ हल्लाबोल, तत्काल बिजली व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग
स्थानीय तहसील क्षेत्र के बिजली के अघोषित कटौती से किसान, व्यापारी एवं आम उपभोक्ता त्रस्त हो गये हैं। विद्युत वितरण केन्द्र चितरंगी के कनिष्ठ अभियंता के कामकाज पर उपभोक्ता सवाल उठाने लगे हैं। वही अब व्यापारी, किसान लामबंद होकर एमपीईबी के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू कर दिये हैं।
चितरंगी तहसील में मुख्यालय पर आज दिन रविवार को किसान, युवाओं और व्यापारियों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ हल्लाबोल नेता लक्षमण सिंह बैस के नेतृत्व में हुआ। जिसमें ग्रामीण किसानों द्वारा बिजली विभाग की नाकामिओं का पोल खोल दिया। यहां बताते चले की चितरंगी क्षेत्र में पिछले दो माह से बिजली की समस्याएं बनी हुई हंै। लो वोल्टेज एवं अघोषित कटौती की समस्या से क्षेत्र के उपभोक्ता, किसान, ग्रामीण और व्यापारी झेल रहे हंै। क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली कटौती, लो बोल्टेज, किसानों का सिचाई ना हो पाना, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलना, खाली खड़े पोल में केबल लगाकर बिजली सप्लाई करने सहित पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन तहसील दार को सौपा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उमा शंकर सिंह बैस, प्रशांत सिंह बादल, अम्बिकेश धर द्विवेदी, रामधनी पाल, शिवेंद्र सिंह चंदेल, अमितराज सिंह चंदेल, प्रवीण सिंह, रामप्रसाद बैस, कृष्णकांत पाठक, कार्यमनी सिंह, सूरज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
संवाददाता -आशीष सोनी

0 Comments