आईआईटीटीएम और यूजी फिल्म्स द्वारा फिल्म मेकिंग एवं सिनेमैटोग्राफी पर एकदिवसीय वर्कशॉप
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) ग्वालियर और यूजी फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में एमबीए छात्रों के लिए फिल्म मेकिंग एवं सिनेमैटोग्राफी पर एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन आईआईटीटीएम के निदेशक आलोक शर्मा जी के मार्गदर्शन में किया गया।
इस वर्कशॉप के मुख्य प्रशिक्षक फिल्म मेकर एवं डायरेक्टर उमेश गोंहजे रहे, जिन्होंने छात्रों को फिल्म निर्माण की विभिन्न कलाओं, सिनेमैटोग्राफी की बारीकियों, शॉट डिवीजन, कैमरा एंगल, विज़ुअल लैंग्वेज और कहानी कहने की तकनीक से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। वर्कशॉप के दौरान छात्रों ने न केवल फिल्म निर्माण के सिद्धांतों को समझा, बल्कि व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से अपने अनुभव को भी समृद्ध किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण का कार्य आईआईटीटीएम ग्वालियर के प्रमुख सौरभ दीक्षित ने किया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य रामकृष्ण सर और रमेश सर भी उपस्थित रहे।
संवाददाता : किशोर कुशवाहा

0 Comments