खुटार पुलिस ने चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ चालक के विरुद्ध कार्यवाही की है
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन एवं सीएसपी पी. एस. परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शक में उपनिरीक्षक शीतला यादव ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चौकी खुटार पुलिस ने शंकर साकेत पिता छोटे साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी खजुरी थाना बैढन को अवैध रेत परिवहन करते हुये ग्राम खुटार करहियाटोला मे पकडा। मौके के सम्पूर्ण कार्यवाही कर नीले रंग के एक बिना नम्बर TRAKSTAR 531 कम्पनी के ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में अवैध रेत लोड कीमती 3 हजार रुपये, कुल कीमती 5 लाख 53 हजार रुपये की जप्तकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303 (2), 317 (5) बीएनस एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. शीतला यादव, सउनि मुनीन्द्र देव पाण्डेय, तिवारी, प्र. आर. गजराज सिंह, आर. गौरव यादव, विनोद शाक्य का सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता :-आशीष सोनी
0 Comments