सुरक्षा निधि के आड़ में बिजली उपभोक्ताओं से बेजा वसूली एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढ़न का मामला, उपभोक्ताओं में असंतोष
म.प्र. विद्युत मण्डल बैढ़न शहरी क्षेत्र में भर्रेशाही मची हुई है। सुरक्षा निधि के आड़ में उपभोक्ताओं से मनमाना बिजली बिल के माध्यम से बेजा वसूली की जा रही है। जिसको लेकर उपभोक्ताओं में एमपीईबी एवं प्रदेश सरकार के प्रति भारी नाराजगी बढ़ रही है।
दरअसल यहां तक बताते चले कि एमपीईबी अपना खजाना भरने के लिए नये-नये तरकीब तलाशते हुये तरह-तरह के सरचार्ज उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में वसूल लेती है। 7 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से जहां बिल भी वसूलती है। वही तरह-तरह के सरचार्ज भी वसूलने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में सुरक्षा निधि की रकम भी वसूल की जा रही है। जबकि सुरक्षा निधि नये कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं या फिर डिफाल्टर जो समय पर बिजली बिल न करते हो, उनसे जमा कराया जाता है। किंतु एमपीईबी बैढ़न ऐसे उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि वसूल रही है जिनके द्वारा निर्धारित समय सीमा के पूर्व बिजली बिल का पूरा रकम जमा कर देते हैं। फिर भी उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि के आड़ में सैकड़ों रूपये वसूल किया जा रहा है। इस मामले में एमपीईबी बैढ़न का अमला गोलमाल जवाब दे रहा है। कई उपभोक्ताओं का आरोप है कि एमपीईबी सिर्फ अपना खाली खजाना भर रहा है और उपभोक्ता इसके आर्थिक शोषण के शिकार भी हो रहे हैं। उपभोक्ताओं के यह भी आरोप है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए गले का फांस बन गया है और सरकार जानबूझकर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण करा रही है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments