खाते में आवास की राशि डलवाने के एवज में गरीबों से ठगे पांच पांच सौ रुपये नहीं मिला आवास
मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुढाडोल से है, जहां आपको बता दें कि ग्रामीणों ने पंचायत सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति से पांच पांच सौ रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाए हैं।
इतना ही नहीं कई ग्रामीणों ने बताए कि रोजगार सहायक पांच पांच सौ रुपये देने के बाद भी उन व्यक्तियों के खाते राशि में नहीं डलवाया। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक से पैसा देने के बाद भी खाते में पैसा नहीं आने का कारण पूछें तो उनके द्वारा बताया गया कि नाम आय था डिलीट हो गया है। अब फिर से नया सर्वे हुआ है उसमे आएगा।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, जिन लोगों से पांच पांच सौ रुपये लिया गया है उनका नाम लिस्ट में पहले से ही था, सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा उन लोगों के खाते में राशि डलवाने के लिए पांच पांच सौ रुपये लिया गया, लेकिन खाते में राशि नहीं डलवायी गई।
अब बोला जा रहा है कि लिस्ट में से नाम डिलीट हो गया है। अब फिर से नया सर्वे हुआ है उसमे आएगा। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव व रोजगार सहायक से अपने पैसे वापस करने की बात कही तो उनके द्वारा पैसा वापस करने से साफ मना कर दिया गया। ग्रामीण अगली लिस्ट के इंतजार में हैं अब आगे देखना होगा कि लिस्ट में नाम आता है या नहीं।
और आगे देखना दिलचस्प यह होगा कि खबर चलने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट रिश्वतखोर सरपंच सचिव रोजगार सहायक के प्रति कार्यवाही करते है या फिर अपना हिस्सा लेकर मामला दफा दफा कर देंगे और गरीब ऐसे ही ठगी के शिकार होते रहेंगे।
संवाददाता : आशीष सोनी

0 Comments