अगर मेरे घर की बात करता तो गला काट देता, प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, भड़के हिंदूवादी संगठन
शत्रुघ्न सिंह नाम के युवक ने दी धमकी
सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी बीच श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही महिलाओं को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आज बच्चे बच्चियां कैसे पोशाकें पहन रहे हैं, कैसे आचरण कर रहे हैं। एक लड़के से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार, फिर दूसरे से ब्रेकअप तीसरे से व्यवहार, व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है। कैसे शुद्ध होगा? मान लो हमें चार होटल में खाने की आदत पड़ गई तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा। जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति स्वीकर करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी।
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा था कि ऐसे ही जब लड़का चार लड़कियों से व्यभिचार करता है तो वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं हो सकता। क्योंकि उसने चार से व्यभिचार करने की आदत बना ली है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कई लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। वहीं कुई उनके समर्थन पर भी उतर गए है। इसी बीच उन्हें जान से मारने की धमकी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments