आप भी तो रूस से व्यापार करते हैं? पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया तो जुबान पर लग गया ताला
रूस से व्यापार करने को लेकर लगातार भारत पर निशाना साध रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुद घिए गए हैं। ट्रंप की धमकी के बाद भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका पर ही रूस से व्यापार करने का आरोप लगाया था। भारत की इस आरोप पर पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि- आप भी तो रूस से व्यापार करते हैं? फिर भारत को मना कर रहे हैं। पत्रकार के इस सवाल को सुनकर डोनाल्ड ट्रंप की जुबान पर ताला लग गया। उन्होंने बस इतना कहा किमुझे इस संबंध में कुछ भी नहीं पता, मुझे इसकी जांच करनी पड़ेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दिए जाने के बाद नई दिल्ली की ओर से रूस के साथ व्यापार करने का हवाला दिए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मैं इसकी जांच करूंगा। हम इस बारे में आपसे बात करेंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने भी साधी चुप्पी
भारत की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने भी चुप्पी साध ली है। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भारत के इस आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं किसी अन्य देश की इस कमेंट पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी कि वे क्या करेंगे या क्या नहीं करेंगे।
भारत ने जारी नहीं किया कोई निर्देश
फिलहाल ट्रंप की ओर से टैरिफ धमकियों के बावजूद, भारत सरकार ने कथित तौर पर आयातकों को रूस के साथ व्यापार कम करने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है। भारत ने खासतौर से ऊर्जा स्रोतों पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि देश “बाजार में उपलब्ध सुविधाओं और मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों से गाइडेड” है। अमेरिका को नसीहत देते हुए भारत ने यह भी कहा कि किसी भी देश के साथ उसके संबंधों को किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments