संयुक्त व्यापार मण्डल ने मेयर, कलेक्टर व ननि आयुक्त को सौपा ज्ञापन, पीपी मॉडल के तर्ज पर दुकाने निर्माण कराये जाने पर जोर
नपानि के वार्ड क्रमांक 40 में स्थित जय स्तंभ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पिछले चार दशक पूर्व बना था, जहां वह जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। छत के प्लास्तर का मलवा आये दिन गिरने से दुकानदार भयभीत रहते हैं।
इस संबंध में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केसरी के नेतृत्व में बाजार के व्यापारियों से संंबंधित समस्याओं को लेकर मेयर, ननि आयुक्त व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है। संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वार्ड क्रमांक 40 में स्थित जय स्तंभ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुए लगभग 40 से 42 वर्ष हो चुका है, दुकाने जर्जर अवस्था की स्थिति में हो गई हंै, जहां छत, दीवाल व छज्जा मलवा आये दिन गिरता रहता है। यहां तक की छत की सरिया तक भी दिखाई देने लगी है। जबकि उक्त कॉम्प्लेक्स बाजार का हृदय स्थल कहा जाता है। इस जगह पर नए सिरे से पी मॉडल के तर्ज पर दुकानें बनाई जाए, नए सिरे से दुकानें बनने पर काफी मात्रा में दुकानें निकल आएंगे, जिससे शहर का सौंदर्यकरण के साथ-साथ विकास भी होगा। प्राथमिकता के आधार पर जय स्तंभ में रह रहे दुकानदारों को पहले दुकाने दी जाए, इसके बाद बचे हुए दुकानों को अन्य लोगों को दी जाए। इतना ही नही बैढ़न न्यायालय के सामने लगभग 30-32 साल पूर्व दुकानें बनाई गई थी, जो की वर्तमान में वह समस्त दुकाने जर्जर स्थिति में हो चुकी हंै, जिससे आए दिन छत, छज्जा की छपाई गिरते रहते हैं। जिससे कभी भी जान माल का खतरा हो सकता है। इसलिए समय रहते है दुकानों का नए सिरे से निर्माण कराया जाना आवश्यक होगा। आगे कहा कि दुकाने पीपी मॉडल के आधार पर बने । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में संयुक्त व्यापार मण्डल के पूर्व पार्षद हरिदास गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिलाष जैन, सचिव अजय जायसवाल, रमेश चंद जायसवाल, स्वर्ण सिंह मौजूद रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments