भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भोपाल तलब कर दी सख्त हिदायत लेडी सीएसपी को असंवेदनशील औरत कहने वाले पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी को फटकार
इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बाद अब बीजेपी संगठन ने अब बदजुबानी को लेकर रीवा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी को भी कड़ी फटकार लगाई है। रीवा में महिला पुलिस अधिकारी रितु उपाध्याय को 'असंवेदनशील औरत' कहने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने त्रिपाठी को फटकारा और सख्त हिदायत दी है। केपी त्रिपाठी ने मामले में माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की है। बता दें कि एक प्रदर्शन के दौरान वहां तैनात
महिला सीएसपी रितु उपाध्याय से उनकी बहस हो गई। त्रिपाठी ने गुस्से में कहा, इसे मेरी नजरों से दूर ले जाओ, ये असंवेदनशील औरत है। जब सीएसपी ने विरोध करते हुए उन्हें तमीज में रहने की हिदायत दी तो समर्थकों ने थाने में हंगामा कर दिया और अफसर की ओर बढ़ने लगे। इस पर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता गया। वीडियो में देखा गया कि थाना प्रभारी हाथ जोड़कर भाजपा समर्थकों से शांत रहने की अपील करते रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments