एसपी ऑफिस में सुसाइड का प्रयास: पीड़ित परिवार ने खुद पर डाला पेट्रोल, अधिकारियों में मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर के एसपी ऑफिस में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पीड़ित परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत बीच-बचाव कर परिवार की जान बचाई। यह परिवार शाहपुरा थाना क्षेत्र के घंसौर इलाके से था, जो थाने में सुनवाई न होने के कारण एसपी ऑफिस पहुंचा था।
महिला की गला काटकर की गई थी हत्या
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाश सत्यम पटेल और उसके परिजन उन पर 10 दिसंबर 2024 को हुई हत्या की FIR वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इस हत्या में पीड़ित गोपाल चौधरी की पत्नी हीराबाई चौधरी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।
12 से 15 बदमाशों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़
परिवार के मुताबिक, बीती रात 12 से 15 बदमाशों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और धमकी दी। हत्या का मामला शाहपुरा थाने में दर्ज है, लेकिन कार्रवाई न होने से परेशान मृतका के बेटे और बहू ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जांच जारी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments