कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर धोखाधड़ी का केस दर्ज: फर्जी दस्तावेज लगाकर कॉलेज की मान्यता लेने का आरोप, HC के निर्देश पर हुई कार्रवाई
राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोहेफिजा थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरिफ मसूद ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने कॉलेज को मान्यता दिलवाई। यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई है।
यह है पूरा मामला
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अमन एजुकेशन द्वारा संचालित कॉलेज की पिछले दिनों मान्यता रद्द कर दी गई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी। इसके पहले कॉलेज को अंतरिम मान्यता मिली थी, लेकिन कॉलेज की ओर से जरूरी कागजात और शर्तें पूरी नहीं करने पर विभाग ने मान्यता रद्द कर दी थी। कांग्रेस विधायक मसूद पर आरोप है कि उन्होंने संस्था के फर्जी दस्तावेज लगाकर कॉलेज की मान्यता ली थी जिसमें संबंधित अधिकारियों की भी नीली भगत के आरोप लगे थे।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments