एमपी के स्कूलों में तैयार होंगे भविष्य के नेताः शुरुआत 55 नवोदय और 55 एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों से होगी


 मध्यप्रदेश के स्कूलों में भविष्य के नेता तैयार होंगे। स्कूलों में भविष्य के नेता तैयार करने की पहल शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ योजना के तहत प्रदेश के 110 स्कूलों में छात्र पंचायतें बनाई जाएंगी।

ता दें कि मध्यप्रदेश में 7 साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए है। देश का पहला ऐसा प्रयोग है जिसमें छात्र सरपंच, सचिव और ग्रामसभा सदस्य बनकर पंचायत की कार्यप्रणाली सीखेंगे। इसकी शुरुआत 55 जवाहर नवोदय और 55 एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों से होगी। अगले चरण में केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल और एक्सीलेंस स्कूल भी शामिल किए जाएंगे।

पंचायती राज मंत्रालय ने शुरू किया प्रोजेक्ट

योजना देश के 1,100 स्कूलों में लागू की जा रही है। छात्रों को पंचायत बजट तैयार करना, जल संकट जैसे विषयों पर योजना बनाना और मीटिंग के मिनट्स लिखना जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। इस विचार की जड़ नई शिक्षा नीति 2020 है।

संवाददाता :- आशीष सोनी