थाना प्रभारी पर लगातार लग रहा आरोप कप्तान साहब मेहरबान राजनैतिक हस्तक्षेप की आ रही बू

चितरंगी जानकारों की माने तो जिले भर के थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों में सबसे जादा हिम्मती, ड्यूटी दौरान अपराधियों को धरती पर पटकनी देने वाले थाना प्रभारी सुधेश तिवारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के प्रति लगातार आरोप लगने के बावजूद भी पुलिस कप्तान की मेहरबानी राजनीतिक हस्तक्षेप की बू आना लाजिम है।

चितरंगी पुलिस की पीड़ा से पीड़ित सीमा की बात माने तो अवैध कारोबार भ्रष्टाचार की खबरों से बौखलाई पुलिस शायद अपना व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से सुधेश तिवारी थाना प्रभारी निर्भीक दलित पत्रकार राधेश्याम भारती को, घटना स्थल पर नहीं होने एवं घटना से कोई संबंध नहीं होने के बावजूद भी एक फरियादी के झूठा आरोप में बिना किसी तरह के विवेचना एवं मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किए बिना ही गंभीर अपराध पुरानी धारा 307 का सह आरोपी बना बेरहमी से पिटाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया जिस घटना का पुलिस मुख्यालय भोपाल में शिकायत की गई है जो विवाद अभी खत्म नहीं हुआ दूसरा दलित दमन का आरोप सामने आ गया।

अब आरोप यह है- थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरहट निवासी कामता बसोर ने गांव के शिक्षक दिनेश कोल पर अकारण विवाद कराने का आरोप लगाते हुए बताया शिक्षक के भड़काने पर 10 12 दबंगों ने हमारे घर जाकर जान से मारने की धमकी जातिगत गाली गलौज करते हुए घर का सीमेंट शीट तोड़-फोड़ कर नुकसान किए हैं जिसका रिपोर्ट मेरे द्वारा किया था जिस रिपोर्ट दौरान हमारे बताएं अनुसार कार्यवाही नहीं की गई। थाने से थका हारा कामता बंसल पति पत्नी दोनों 16 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के समक्ष नाम जद लिखित रिपोर्ट देते हुए जांच कार्यवाही कर अपनी सुरक्षा का गुहार लगाया है।


बेड कर मारने की धमकी- पीड़ित कामता बंसल ने थाना प्रभारी पर मनमानी कार्यवाही का आरोप लगाते हुए बताया पुलिस मात्र तीन लोगों के प्रति 151 की कार्यवाही किए हैं जिस कार्यवाही से असंतुष्ट हो हमारे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत निराकरण करने के बजाय शिकायत को कटवाने हेतु पुलिस हमारे घर में घुसकर मोबाइल की तलाशी कर हमें परेशान कर रहे हैं शिकायत नहीं कटवाने के कारण हमें थाने में बैठाकर मारने की धमकी दे रहे हैं। 


इतना ही नहीं- पीड़ित कामता बंसल ने घटना के बाद का दो वीडियो देते हुए ऑन कैमरा बताया चितरंगी थाना प्रभारी हमारे बताए अनुसार कार्यवाही नहीं करते हुए दबंग आरोपी गणों से तालमेल बना लिए हैं हमें बोलते हैं तुम हमसे पैसा लेकर अपना घर का सीट लगवा लो और शिकायत कटवा दो किंतु हम कार्यवाही और न्यायालय से न्याय चाहता हूं हालांकि थाना प्रभारी पर लगातार लग रहा आरोप कितना सही है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, बहरहाल हो रही कार्यवाहियों से लोगों का नाराजगी देखा जा रहा है


ऐसे में चितरंगी पुलिस पीड़ा से पीड़ित लोग खबर के माध्यम मनीष खत्री पुलिस कप्तान का ध्यान आकृष्ट करते हुए घटना मामला का सही जांच करा उचित कार्यवाही की मांग किए है।

संवाददाता :- आशीष सोनी