रीवा जिला पंचायत कार्यालय में हादसा: सीईओ कक्ष की छत गिरी, बाल-बाल बचे कर्मचारी
मध्य प्रदेश के रीवा जिला पंचायत कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर के कक्ष की छत की सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित बच निकले और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पहले की है। उस समय सीईओ कक्ष में मीटिंग चल रही थी। अचानक छत की सीलिंग गिरने से सभी लोग घबराकर बाहर निकल आए। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद कर्मचारियों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिला। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद जिला पंचायत कार्यालय की भवन सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि भवन की मरम्मत और देखरेख पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments