MP में BJP जिला कार्यकारिणी को लेकर विवाद! रीवा में निष्कासित मनीष शुक्ला को उपाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भतीजे को बनाया महामंत्री
मध्य प्रदेश बीजेपी की जिला कार्यकारिणी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। रीवा में बीजेपी से निष्कासित मनीष शुक्ला उपाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के भतीजे को महामंत्री बनाया गया है।रीवा में भारतीय जनता पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी घोषणाएं विवादों से घिरती जा रही हैं। प्रदेश के 62 संगठनात्मक जिलों में से 30 से अधिक जिलों की कार्यकारिणी घोषित हो चुकी हैं, लेकिन हर बार नए नामों को लेकर पार्टी में असंतोष और घमासान मच रहा है। रीवा जिले में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। जहां जनपद CEO से मारपीट के मामले में चार महीने जेल में रह चुके और पार्टी से निष्कासित मनीष चंद्र शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष बना दिया गया है।
साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के भतीजे विवेक गौतम को जिला महामंत्री पद दिया गया है। लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने बीजेपी की जिला कार्यकारिणी चयन प्रक्रिया और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments