10 घंटे में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बालिका सागर से सकुशल बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार


10 घंटे में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बालिका सागर से सकुशल बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी जिला अस्पताल से एक दिन की नवजात बालिका को चुराने वाली महिला को पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे के भीतर सागर से गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। इस शानदार सफलता का श्रेय ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना और उप पुलिस महानिरीक्षक अमित सांघी के सतत निर्देशन एवं शिवपुरी-सागर पुलिस टीमों के संयुक्त अभियान को जाता है।

आज सुबह करीब 5 बजे जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से रोशनी आदिवासी, निवासी विशनपुर थाना बामौरकला की नवजात बालिका को एक अज्ञात महिला बहला-फुसलाकर ले गई। महिला ने झांसा दिया कि वह बच्ची को उसके पति को दिखाकर लाती है, लेकिन वापस नहीं लौटी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 675/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी अरविन्द सक्सेना स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ एसपी अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, और डीएसपी अवनीत शर्मा भी मौजूद रहे। आईजी सक्सेना ने मौके का निरीक्षण करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं नवजात की बरामदगी पर 30,000 रूपए के इनाम की घोषणा की। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने समय नहीं गंवाया। तकनीकी टीम और ज़मीनी स्तर की तेज़ कार्रवाई के चलते बच्ची को सुरक्षित लौटाना संभव हुआ।

200 सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग

शिवपुरी पुलिस ने शहर भर के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें महिला बच्ची को गोद में लिए पैदल जाती दिखी। सायबर सेल की तकनीकी मदद से महिला की पहचान शारदा आदिवासी, निवासी बड़ागांव थाना देहात, शिवपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने बस ड्राइवर, ऑटो चालकों एवं राहगीरों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी महिला झांसी की ओर रवाना हुई है। टीम तुरंत झांसी पहुँची, जहाँ से सागर की दिशा में उसका मूवमेंट मिला।

सागर पुलिस के सहयोग से बड़ी सफलता

आईजी ग्वालियर जोन सक्सेना ने तत्काल आईजी सागर जोन हिमानी खन्ना से संपर्क कर आरोपी को पकडऩे के लिए समन्वय किया। एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने एसपी सागर से संपर्क कर नाकाबंदी के निर्देश दिए। एएसपी सागर लोकेश सिन्हा, एएसपी बीना संजीव उईके व उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए महिला को सागर में गिरफ्तार कर लिया, जहाँ शिवपुरी पुलिस टीम ने पहुँचकर नवजात बालिका को सुरक्षित बरामद किया। इस ऑपरेशन में शिवपुरी और सागर पुलिस की कई टीमों ने शानदार समन्वय दिखाया जिनमें शिवपुरी टीम से एएसपी संजीव मुले, एसडीओपी आयुष जाखड़, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, डीएसपी अवनीत शर्मा, निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़ सहित सायबर सेल व कोतवाली पुलिस की पूरी टीम शामिल रही। सागर टीम से एएसपी लोकेश सिन्हा, एएसपी संजीव उईके, निरीक्षक जशवंत राजपूत, उपनिरीक्षक उमेश यादव, एसआई संजय बामनिया, एवं निर्भया मोबाइल प्रभारी निरीक्षक उपमा सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

संवाददाता :- अंशुल सोनी