सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को राजस्व अमले ने संयुक्त रूप से हटाया
मामला नरसिंहपुर जिले से है जहां गाडरवारा से सागर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। तेंदूखेड़ा नगर में एमपीआरडीसी द्वारा कराए जा रहे इस सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की हैं आपको बता दे।
यह कार्रवाई तेंदूखेडा ब्रिज से लेकर आईटीआई तक की गई, जहां कई लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा था। इन अतिक्रमणों के कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा था। वही नगर परिषद तेंदूखेड़ा और राजस्व अमले ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लगभग 40 फीट चौड़ाई तक के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान नगर परिषद की जेसीबी की मदद से दुकानों और अन्य अवैध निर्माणों को हटाया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सड़क परियोजनाओं में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके, इसके लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
संवाददाता :- दीपक मालवीय

0 Comments