शेयर बाजार में इन्वेस्ट कराने के नाम पर ठग लिए 2 करोड़ 27 लाख, इस तरह लुट गई जबलपुर की महिला
जैसे-जैसे सोशल मीडिया का चलन सिर चढ़कर बोल रहा है वैसे ही आनलाइन ठगी और जालसाजी की वारदातों में भी तेज बढ़ौतरी हुई है। कोई न कोई हर रोज आनलाइन ठगी का शिकार होता है । ताजा मामला अब जबलपुर से सामने आय़ा है। ठगी के इस मामले में 500 फीसदी तक मुनाफे का लालच देकर एक महिला को दो महीने के भीतर ही 2 करोड़ 27 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया। ठगी का ये पूरा खेल 'प्रेमजी' नाम के ऐप पर हुआ। जबलपुर की अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रेमजी ग्रुप ऐप का AD आया। इसमें दावा किया गया कि उनके हिसाब से शेयर बाजार में निवेश किया जाए तो 500 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। शिकायतकर्ता अर्चना से पांच हजार रुपए के निवेश से शुरुआत कराई गई।
इनको प्रेमजी इन्वेस्ट स्टॉक एक्सचेंज नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग जुड़े थे। इसके बाद कृतिका ने अर्चना को एक एकाउंट नंबर दिया, जिसमें अर्चना से इन्वेस्ट कराना शुरू कराया। शुरुआत में तो अर्चना को मुनाफा दिखने लगा। लेकिन बाद में ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर अर्चना से रकम इन्वेस्ट कराई जाती रही। हर बार मुनाफा अधिक नजर आता। निवेश की रकम २ करोड़ 27 लाख 75 हजार तक पहुंच गई लेकिन जब निकासी के लिए रकम खाते में ट्रांसफर नहीं हुई तो अर्चना ने मामला दर्ज कराया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और फर्जीवाडे का पता लगाया जा रहा है। लिहाजा क्राइम ब्रांच में प्रेमजी ग्रुप सीईओ और उसकी सहायिका कृतिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

0 Comments