एक शख्स, तीन ट्रॉली बैग और एक रहस्य जो पुलिस ने खोलते ही सबका होश उड़ाया
बिहार चुनाव के मद्देनज़र शराब की अवैध तस्करी पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो ट्रॉली बैग में 72 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा था। दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच और छोटी ग्वालटोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इंदौर से शराब लेकर ट्रेन के ज़रिए बिहार भेजने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की गई और संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उसके ट्रॉली बैग से 72 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह शराब की खेप बिहार चुनाव के दौरान वहां ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश में था। बिहार में शराबबंदी लागू है और चुनाव के समय अवैध शराब की तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इंदौर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कौन-कौन से नेटवर्क सक्रिय हैं और इस तस्करी में और कौन शामिल हो सकता है।

0 Comments