नगर परिषद की बैठक में 25 बिंदुओं पर बनी कार्य योजना
नगर परिषद की साधारण सम्मिलन की बैठक बीते गुरुवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई। खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह गौर की उपस्थिति में एजेंडा अनुसार 26 बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न स्थानों पर सीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति पर विचार, नगर परिषद कार्यालय के पास शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण कार्य की दर स्वीकृति पर विचार, हनुमान टोरिया मंदिर पर स्थित सामुदायिक भवन मार्ग की सीढ़ियां निर्माण कार्य एवं दर स्वीकृति पर विचार, नगर की विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण कार्य की दर स्वीकृति पर विचार, वार्ड क्रमांक 13 में शीतला माता मंदिर की बाउंड्री वॉल की दर स्वीकृति पर विचार, वार्ड क्रमांक 3 में स्थित गजाधर तालाब के पास सौंदर्यीकरण एवं मजबूती कारण की डीपीआर पर विचार, ट्रेड लाइसेंस की दरें निर्धारित करने पर विचार, दुकान नामांतरण करने पर विचार, वन नेशन वन इलेक्शन कराए जाने पर विचार, विभिन्न वार्डों में पेवर्ष लगाए जाने पर विचार समेत अन्य कुल 26 बिंदुओं को शामिल किया गया। जिसमें तमाम चर्चा के दौरान 25 बिंदुओं पर आम सहमति बनी। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा, उपाध्यक्ष संदीप तिवारी उर्फ रानू, सीएमओ शिवि उपाध्याय समेत समस्त नगर परिषद के वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।
पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव ने सीएमओ पर लगाया आरोप
नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव ने सीएमओ शिवि उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए बताया कि बैठक के पूर्व सुबह पार्षद प्रतिनिधि की उपस्थिति को लेकर उनकी सीएमओ शिवि उपाध्याय से चर्चा हुई थी। जिसमें सीएमओ के द्वारा प्रतिनिधि की उपस्थिति पर आपत्ति जताई गई थी। लेकिन गुरुवार को आयोजित हुई बैठक में विधायक एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की मौजूदगी में सीएमओ के समक्ष महिलाओं की जगह पार्षद प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल किया गया। पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव ने कहा कि वह इस मामले में शिकायत जिला कलेक्टर से करेंगे।
संवाददाता:मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments