मीनू के अनुसार छात्रों को नही मिलता नास्ता व भोजन,शा. जनजातीय जूनियर छात्रावास महुआ गांव के बच्चों के भोजन में डाका डाल रहे अधीक्षक
जिले के देवसर विकासखंड अन्तर्गत महुआ गांव स्थित आवासीय छात्रावास के बच्चों को मीनू के अुनसार चाय-नास्ता नही दिये जाने का आरोप है।गौरतलब हो की सरई तहसील क्षेत्र महुआ गांव में शासकीय जनजातीय जूनियर छात्रावास आवासीय में कुल 50 बच्चों की सीट है,जहां बताया गया की 35 से 40 बच्चे रहते हैं, शेष आवाजाही में छुट्टी में रहते हैं। छात्रावास के अधीक्षक द्वारा मीनू  के आधार पर चाय-नास्ता व भोजन नही उपलब्ध करा पाते हैं, बच्चों ने बताया की सुबह का नास्ता चाय और बिस्कुट रहता है। वही शाम का नास्ता में पोहा दिया जाता है। भोजन में बच्चों ने बताया की चावल, दाल, रोटी वbसब्जी ही मिलता है,जबकि मीनू के आधार हर रोज सुबह का नास्ता बदल कर देना है।जैसे चना, ब्रेड चाय, मूंगफली चाय,पोहा विस्कुट चाय है।शाम को नास्ते में दिऐ जाने वाला मुरमुरे लाई चना, भूना चना, तला चना देना चाहिए, किन्तु कागजो में सिर्फ दिखावा बन कर रह जाता है और बिल लगा कर राशि आहरण कर ली जाती है। वहीं भोजन में मौसमी सब्जी के साथ चावल, दाल, रोटी व अचार है।साथ ही साथ महीने में एक बार विशेष भोजन,खीर-पूड़ी, सेवई, आचार, पापड़ के साथ भोजन मिलना चाहिए।बच्चों के भोजन में डाका डाल कर कागजी कार्यवाही कोरम पूरा कर लिया जाता है। रोज दिनचर्या भोजन में आलू की सब्जी, पतली दाल, चावल व रोटी ही नसीब होती है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अदाकदा कभी आये और फर्ज निभा कर चले जाते है। छात्रों के अभिभावको ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
संवाददाता आशीष सोनी

0 Comments