प्रेग्नेंट महिला अपहरण कांड: बदमाशों की तलाश में उतरीं 2 लेडी आईपीएस


गुर्जा गांव से गर्भवती महिला का अपहरण करने वाले आरोपी योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर और उसके सहयोगी बदमाशो की तलाश में ग्वालियर पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। दो महिला आईपीएस अफसर, एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल और विदिता डागर जंगलो में टीम के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है। 

ASP अनु बेनीवाल ने बताया कि योगी उर्फ योगेंद्र सहित उसके अन्य साथी बदमाशों पर SSP ग्वालियर ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। योगी पहले ही उत्तप्रदेश, राजस्थान में 25 हजार का इनामी बदमाश है। ग्वालियर पुलिस के इनाम को मिलाकर योगी 35 हजार का इनामी हो गया है। ASP अनु बेनीवाल ने दावा किया है कि जल्द बदमाश योगी और उसके सहयोगियों को पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव से बीते 8 अक्टूबर को योगी ने ताबडतोड़ फायरिंग करते हुए गर्भवती महिला अंजू का अपहरण किया था। पुलिस ने लंका के जंगल से अंजू को विशेष ऑपरेशन में सकुशल रिकवर किया था। फिलहाल सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संवाददाता :- आशीष सोनी