छठ घाट पर असामाजिक तत्वों द्वारा अव्यवस्था फैलाने वाले के ऊपर होगी कठोर कार्यवाही:- एसडीएम देवसर


सिंगरौली तहसील अंतर्गत नगर परिषद बरगवां एवं ग्रामीण क्षेत्र, में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ घाट पर पूजा अर्चना किया जाएगा।पूजा स्थल पर,एसडीएम अखिलेश सिंह देवसर के मार्गदर्शन में सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।जिसमें सभी प्रकार के सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए,उचित व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा जिस जगह पर छठ पूजा होना सुनिश्चित किया गया है,वहां पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तैनात किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।

उक्‍त निरीक्षण के दौरान देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह, नागेश्वर पनिका तहसीलदार बरगवां, सीएमओ बरगवां अंकित उक्के, थाना प्रभारी बरगवां समीर वारसी, नायब तहसीलदार दिनेश पनिका, उपयंत्री अशोक शाह, नोडल अधिकारी विजय बहादुर जायसवाल उपस्थित रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी