रेलवे स्टेशन के 36 सीसीटीवी कैमरे एक साथ खराब, नरसिंहपुर में महिला नवजात छोड़कर गायब, खोजने में परेशानी


पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार 3 अक्टूबर की सुबह एक अज्ञात महिला नवजात बच्चे को छोड़कर लापता हो गई. दिल्ली से लौटे एक दंपती को बच्चा सौंपने के बाद महिला बाथरूम जाने का बहाना बनाकर चली गई और वापस नहीं लौटी. बच्चे को छोड़कर जाने वाली महिला की खोज में रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी ही बाधक बन गये, यहां के सभी 36 सीसीटीवी कैमरे एक साथ मरम्मत के लिए कई दिनों से भेजे गये हैं.

सिवनी जिले के आदेगांव निवासी रामजी डेहरिया अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से लौटे थे और स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला उनके पास आई और बच्चे को पकड़ाकर बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से चली गई.

बच्चे की उम्र 4 से 5 दिन

स्टेशन प्रबंधक सुनील जाट ने बताया कि नवजात की उम्र लगभग 4 से 5 दिन है. दंपती की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची. घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जबकि दंपती ने सुबह 9 बजे स्टेशन प्रशासन को जानकारी दी.

स्टेशन के कैमरे खराब, घटना रिकार्ड नहीं

फिलहाल, मामले की सूचना सिविल थाना और जिला प्रशासन को दे दी गई है. स्टेशन प्रबंधन के अनुसार, स्टेशन पर लगे 36 कैमरे मरम्मत के लिए भेजे गए हैं, जिसके कारण घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो सकी है. मामले में आगे की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की जाएगी.

संवाददाता :- आशीष सोनी