पमरे की जीएम ने संरक्षा समीक्षा बैठक में कहा- समय पर ट्रेन चलाएं, यात्री सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट पर नजर रखें


पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में मंगलवार 30 सितम्बर 2025 सेफ्टी रिव्यु मीटिंग सम्पन्न हुई. बैठक में  सेफ्टी, क्राउड मैनेजमेंट, रेलगाडिय़ों के संरक्षित एवं सुरक्षित परिचालन पर जोर देने पर बात हुई. इसके साथ ही प्रमुखता से त्योहारों पर रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट और अन्य रेल सुविधाओं जैसे अनेक विषयों पर समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया.

महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा पश्चिम मध्य रेलवे की प्राथमिकता हैं. उन्होंने ने संरक्षा एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने संरक्षा से संबंधित सुधारों को योजनाबद्ध तरीके से पालन करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने यार्ड के ले-आउट में सुधार से संबंधित  कार्यों के सेफ्टी पर जोर देने की बात कही. मीटिंग के दौरान महाप्रबंधक ने आने वाले त्योहारों पर आगामी महीनों में दशहरा, दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर यात्रियों को जयादा से ज्यादा रेल सुविधाओं का बेहतर लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

प्रमुख भीड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाये एवं प्लेटफार्मों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट की सतत निगरानी हो, लिफ्ट/एस्क्लेटर की निरन्तर मॉनेटरिंग, सीसीटीवी कैमरे और अन्य रेल सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाये. स्टेशनों एवं ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ एवं जीआरपीएफ द्वारा निरंतर 24 घंटे निगरानी सुरक्षा सुनिश्चित हो, साथ उनकी रेल यात्री सुविधाओं में स्टेशनों पर आवागमन हेतु प्रवेश/निकासी पर बेहतर सुविधा हेतु विशेष जोर देने की बात कही.

 बंदोपाध्याय ने विभागीय प्रमुखों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे आगामी त्योहारों के अवसर पर संरक्षा एवं सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की विस्तारीकरण को प्राथमिकता देते हुए समय से ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित करे.  

इस बैठक में अपर महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार खत्री एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी  प्रवीन खोराना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर  एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर  एम विजय कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस डी पाटीदार, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर  मुकेश, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक  मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त  राजीव कुमार यादव, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुन्दर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)  एम, एस हाशमी एवं सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार सहित मुख्यालय के अन्य विभाग के मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे. इसके अलावा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

संवाददाता :- आशीष सोनी