विशालकाय ट्रेलर से एनएच 39 के कोहरा खोह में लगा रहा जाम
जिले के देवसर कोहरा खोह मार्ग पर एक विशाल ट्रेलर के फस जाने से घंटों जाम लगा रहा। एनएच 39 के निर्माणाधीन और संकरी सड़क पर यह ट्रेलर आगे नहीं बढ़ सका। आरोप है कि निर्माणाधीन सड़क के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एनएच 39 मार्ग का बार-बार भूमि पूजन हुआ, लेकिन सड़क आज भी निर्माणाधीन है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़के और अव्यवस्थित डिवाइडर नागरिकों के लिए परेशानी बन चुके हैं। कुछ महीने पहले 10 करोड़ रुपये सड़क मरम्मत के लिए मंजूर हुआ था। जहां चन्द महीनों में ही गड्ढे सड़क में बनने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि यदि सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के सड़क का निर्माण हो गया होता तो आज जिस तरीके से एक विशालकाय ट्रेलर के चलते जाम से लोग जूझते रहे, यह समस्या उत्पन्न नही होती। विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार को कोस रहे हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments