मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन


हिंदी सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। असरानी ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।

1975 में आई फिल्म ‘शोले’ में जेलर के उनके हास्यपूर्ण किरदार ने उन्हें हर घर का पसंदीदा बना दिया। असरानी ने न केवल कॉमेडी बल्कि कई गंभीर और चरित्र भूमिकाओं में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।

फिल्मी जगत और प्रशंसकों में उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर असरानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय सिनेमा का अनमोल रत्न बताया है।

संवाददाता :- मुस्कान प्रजापति