सिंगरौली में सांस लेना हुआ मुश्किल:हवा की क्वालिटी बेहद खराब, एअर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार
सिंगरौली जिले में दीपावली मनाई गई, लेकिन दूसरे दिन की सुबह यानी बुधवार की हवा की क्वालिटी बेहद ही खराब है। जिले के कई इलाकों में खराब हवा के कारण धुंध देखी गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार यहां की हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी की है। अगर एक्यूआई में देखे तो लगभग 200 के पार चला गया है।
सिंगरौली जिला प्रशासन ने पटाखे को जलाने के लिए समय का भी निर्धारण किया था। प्रशासन ने रात अधिकतम 10 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी। वहीं लोगों ने ग्रीन पटाखे के अलावा हैवी पटाखे भी फोड़े।
बुधवार सुबह 7 बजे कि अगर बात करें तो सिंगरौली जिले की हवा की क्वालिटी एक्यूआई में लगभग 200 दर्ज की गई है। इसके अलावा सिंगरौली इलाके के आसपास में भी हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी की बताई जा रही है। लिहाजा आने वाले समय में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments