थाना प्रभारी को लेकर बीजेपी विधायक-जिला पंचायत अध्यक्ष आमने-सामने
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में थाना प्रभारी को लेकर बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक आमने सामने आ गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जहां टीआई पर आरोप लगाते हुए हटाने के लिए सीएम को पत्र लिखा है। वहीं विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने फ़िल्मी डायलॉग सुनाते हुए कहा, ‘जिनके घर कांच के होते हैं वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते।’
बता दें कि बीजेपी जिला अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव ने ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी को थाने से हटाने के लिए सीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने टीआई पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। टीआई मीना रघुवंशी चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की भतीजी बहू है। जिन पर राजनीतिक संरक्षण होने का भी आरोप लगाया।
राव अजय प्रताप ने ईसागढ़ थाने को मीना रघुवंशी के पति शिव रघुवंशी द्वारा चलाए जाने का भी आरोप लगाया। पैसे की वसूली के लिए लोगों पर झूठे केस लगाने का भी आरोप लगाया था।
वहीं पूरे मामले को चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने नकार दिया। विधायक ने कहा, ‘जिनके घर कांच के होते हैं वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते। अगर थाना प्रभारी गलत काम कर रही होती तो पूर्व के एसपी और वर्तमान पुलिस अधीक्षक उन्हें हटा देते।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments